मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर टेम्पो डिवाइडर से टकरा कर पलटी तीन घायल

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ओवरब्रिज के नीचे चिमडी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल अचानक रोक दी जिसके कारण टेम्पो चालक का संतुलन बिगड़ गया डिवाइडर से टकरा कर पलट गई टेम्पो रेलवे स्टेशन खजुराहो से बागेश्वर धाम जा रही थी टेम्पो में सवार तीन यात्री घायल हो गए तीनो घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से खजुराहो उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
एन एच 39 ओवरब्रिज बमीठा के नीचे सभी ऒर के डिवाइडरों पर तरबूज खरबूजे की दुकानें लगी हुई हैं जिसके कारण भीड़ रहती है इसी के कारण यह हादसा हुआ है।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











