बड़ी खबर: पुलिस ने अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
चंदला में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाली दो महिलाओं को अभिरक्षा में लेकर 80000 रुपए कीमती आभूषण किए जप्त

छतरपुर। दिनांक 21 मार्च 2024 को थाना चंदला अंतर्गत बंसिया तिगेला में निरंकार ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम के घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण पर एकत्रित सीसीटीवी फुटेज, अन्य साक्ष्य तथा फरियादी नारायण दास सोनी उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 चंदला की रिपोर्ट पर थाना चंदला में अपराध क्रमांक 50/24 धारा 379 के तहत दो अज्ञात लड़कियों के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा चोरी के इस प्रकरण की समीक्षा निरंतर की जा रही थी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मशरूका बरामदगी हेतु निर्देशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर एवं पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थान में महिला आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अज्ञात महिला आरोपियों के थाना चंदला अंतर्गत कस्बा की दुकानों में पुनः रैकी करने की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चंदला पुलिस टीम महिला पुलिस अधिकारी के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों संदेहियों को अभिरक्षा में लिया गया।
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ एवं प्राप्त साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना उक्त संदेही महिलाओं द्वारा ही करने की पुष्टि हुई। उक्त दोनों महिला संदेहियों द्वारा पूछताछ पर चोरी को घटना को स्वीकार किया गया।
बरामद सामग्री- 1. एक सोने की नथ बजनी करीब 5 ग्राम 330 मिलीग्राम, 2. एक जोड़ी टॉप्स वजनी करीब 3 ग्राम 500 मिलीग्राम, 3. एक जोड़ी टॉप्स वजनी करीब 3ग्राम 060 मिलीग्राम, कुल वजनी 11 ग्राम 890 मिलीग्राम कुल मशरूका कीमती 80000 रुपए समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
ग्राम कबसेटी थाना सीतापुर जिला चित्रकूट धाम कर्वी उत्तर प्रदेश निवासी महिला आरोपी उम्र 21 वर्ष एवं थाना नयागांव (चित्रकूट क्षेत्र) निवासी जिला सतना मध्य प्रदेश की निवासी विधि विरुद्ध किशोरी से चोरी की सामग्री बरामद कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश होने हेतु निरुद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना चंदला प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक के एल वर्मा, प्रधान आरक्षक सुर, प्रधान आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक छोटेलाल, आरक्षक शिवम मिश्रा, आरक्षक कमल दीक्षित थाना चंदला एवं महिला आरक्षक नेहा रघुवंशी थाना बंसिया की भूमिका रही।