मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

छतरपुर पुलिस का जिलेवासियों से आग्रह – नशा मुक्त समाज हेतु करें सहयोग

छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
जिलेवासियों से आग्रह है कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति या समूह अवैध नशीली सामग्री जैसे:

अवैध शराब
गांजा
अफीम
हेरोइन, स्मैक, सिंथेटिक ड्रग्स
का उत्पादन, विक्रय, भंडारण या परिवहन कर रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 एवं संबंधित थाने को दें।
आपकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

संपर्क / व्हाट्सएप नंबर:
पुलिस हेल्पलाइन छतरपुर – 7049101021

नशे के दुष्प्रभाव – एक खतरनाक जाल

नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।

मानसिक विकार – भ्रम, चिड़चिड़ापन, अवसाद व आत्महत्या की प्रवृत्ति
स्वास्थ्य समस्याएं – लीवर, फेफड़े, हृदय, मस्तिष्क पर गंभीर प्रभाव
परिवार टूटते हैं – आपसी विश्वास, सम्मान और आर्थिक स्थिरता समाप्त होती है
अपराध बढ़ते हैं – नशा अपराधों की जड़ बनता है
युवाओं का भविष्य अंधकारमय – पढ़ाई-लिखाई, करियर और जीवन पर बुरा असर

छतरपुर पुलिस का संकल्प – नशा मुक्त समाज, सुरक्षित भविष्य
“नशा मुक्त छतरपुर” के लिए आपका सहयोग अनमोल है।

Related Articles

Back to top button