मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

छतरपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 70 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 800 किग्रा गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 15000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।


थाना सिविल लाइन पुलिस को विगत दिवस सटई रोड गल्ला मंडी के पीछे रेलवे ब्रिज के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर संदेह के आधार पर संदेही को रोक कर तलाशी ली। पॉलिथीन अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया , पूछताछ पर अवैध मादक पदार्थ के स्रोत बादशाह पटेल निवासी ग्राम मौराहा के संबंध में जानकारी मिली। अवैध मादक पदार्थ गांजा करीब 350 ग्राम से अधिक जप्त कर अवैध मादक पदार्थ में लिप्त आरोपी संतु उर्फ संतोष पटेल पिता नाथूराम पटेल निवासी ग्राम मोराहा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन में संतु उर्फ संतोष पटेल एवं अवैध मादक पदार्थ के स्रोत बादशाह पटेल दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अभियुक्त संतु उर्फ संतोष को न्यायालय पेश होने हेतु पाबंद किया गया, अन्य फरार आरोपी बादशाह पटेल की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उनि अवधेश दुबे, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, हरेंद्र एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button