मध्यप्रदेश

संजय श्रीवास्तव का मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक पद पर हुआ चयन

भोपाल। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित, बुंदेलखंड के एक छोटे से कस्बे मवई (टीकमगढ़) से निकले बड़े भैया संजय श्रीवास्तव जी पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। पाहुँना लोक जन समिति के माध्यम से संपूर्ण देश में एक अलग पहचान स्थापित की है।आज हम सबके लिए गौरव के पल है जब उन्होंने अपनी योग्यता और कार्यक्षमता के बल पर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है । उनका चयन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक पद पर हुआ है। बुंदेलखंड के लिए ये गौरवशाली क्षण हैं। हम सभी को उनका स्नेह प्राप्त होता रहा है,आगे भी आशीर्वाद प्राप्त होगा और विश्वास है कि संपूर्ण प्रदेश के साथ ही बुंदेलखंड को रंगमंच में नई ऊंचाइयां मिलेंगीं।

Related Articles

Back to top button