मध्यप्रदेशशहडोलशहडोल संभाग

माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच नियमित जांच करें सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

हाई रिस्क प्रैग्नेंसी का चिन्हांकन कर सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक व्यस्थाएँ करें, स्वास्थ्य विभाग एवं एमपीआरडीसी के कार्यों की समीक्षा की

शहडोल। उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की वृहद समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि शहडोल जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि 12 से 19 वर्ष के बच्चियों को आयरन, हीमोग्लोबिन की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला इस पर कार्य करे तथा इसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निरंतर करें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाई रिस्क गर्भवती माता को चिन्हित कर उनका फॉलोअप किया जाए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जन प्रतिनिधि भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण कर बैठक व्यवस्था दवाइयां आदि सुविधाओं जायजा ले। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत को सिकल सेल एनीमिया और टीबी मुक्त करने के लिए स्क्रीनिंग और उपचार की समुचित व्यवस्था करें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रिक्त पदों की जानकारी और पदपूर्ति की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने शहडोल उमरिया मार्ग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव, डीन डॉ.एम. रामटेके सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(गजेन्द्र द्विवेदी/ अंकुश मिश्रा जनसम्पर्क भोपाल)

Related Articles

Back to top button