अध्यक्ष ने श्रीगणेश विसर्जन स्थल का जायजा लिया

पार्षद और अधिकारी रहे उपस्थित, सुरक्षात्मक मापदंडों के साथ कराया जाए विसर्जन
कटनी@शेरा मिश्रा। कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने आज पार्षदों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते ने गणेश विसर्जन स्थल का जायजा लिया नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने सर्व प्रथम गणेश आगमन की शुभकामनाएं दी साथ ही बतलाया की सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन कराने की तैयारी की जा रही है साफ सफाई रोड चौडी करण लाईट इत्यादि व्यवस्था के लिए कर्मचारी को आदेशित किया गया है।

वही सीएमओ मनीष परते ने कहा की अध्यक्ष महोदया के मार्गदर्शन पर कर्मचारियों को आदेश दिया जा चुका है शांति और सद्भावना के पवित्र पर्व पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान नगर मे सार्वजनिक पंडाल स्थलों मे स्थापित गणेश जी के स्थानो को चिंहित कर साफ-सफाई लाईट व्यवस्था कराई गयी साथ ही पंडाल कमेटियों को नशा मुक्ति के साथ धार्मिक आयोजन करने की सलाह दी गयी।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











