बड़ी खबर: जादू टोना के शक में आदिवासी की पीट पीटकर हत्या

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत जादू टोना के शक में कामता आदिवासी उम्र 55 साल की दोनो हाथ बांधकर लात पैर ठूसा जूता लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या
कामता आदिवासी झमटुली में मत्ती पटेल के यहाँ सुबह साढ़े नो बजे बोरी भरकर राई बेचने गया था।


उसी समय गाँव के ही एक दर्जन से ज्यादा सजातीय लोग एक रॉय होकर आए और कामता आदिवासी को पकड़कर दोनो हाथ बांधकर करीब आधा किलोमीटर तक बीज बाजार से लात धुसो, जूता चप्पल, लाठी डंडे से पीटकर उसी के घर के आगे तक मारते हुये ले गए किसी भी गाँव के लोगो ने बचाने की कोशिश नही की कामता आदिवासी को इन लोगो ने तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं निकली।
इतना ही नहीं मारकर हैंडपंप के पास फेक दिया फिर कामता को उठाकर बीच रास्ता में फेंक दिया घटना की सूचना मिलने पर एस डी ओ पी खजुराहो मन मोहन बघेल, टी आई असतोष श्रोतिय हमराह पुलिस बल एवं एस एफ एल की टीम मौके पर जाँच में जुटी गाँव के लोगो का कहना था कि कामता से आदिवासियों के साथ पूरे गाँव के लोग जादू टोना से परेशान थे परिजनों का कहना था पुरानी बुराई के कारण हत्या की गई
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











