ग्वालियर

बड़ी खबर: बस और बाइक में हुई भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत

भिड़ंत के बाद बस में लगी भीषण आग, 25 सवारियो ने बस से बाहर निकलकर बचाई जान

ग्वालियर। दतिया में झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सोमवार शाम सड़क हादसा हो गया। झांसी की ओर से आ रही सवारी बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत के बाद बाइक में आग लग गई, जो देखते ही देखते बस तक फैल गई।

हादसे में बाइक सवार अधेड़ शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस में सवार यात्रियों ने दौड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसा करीब शाम 6 बजे हड़ा पहाड़ क्षेत्र में पंचकवि की टोरिया मोड़ के पास हुआ। टक्कर के तुरंत बाद बाइक आग की लपटों में घिर गई। बस के अगले हिस्से में भी आग फैलने लगी, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

Related Articles

Back to top button