मध्यप्रदेश

बड़ी खबर: सरकारी सामूहिक सम्मेलन’ में बेटे का विवाह करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वह करने जा रहे हैं जो अब तक किसी राजनेता ने शायद ही किया हो। सादगी प्रिय सीएम यादव अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता से 30 नवम्बर को उज्जैन में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं।

खबर है कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाजों के करीब 20 जोड़े शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पुत्र व होने वाली बहू सहित सभी जोड़ों को उपहार भी भेंट करेंगे। बता दें कि अभिमन्यु-इशिता की सगाई भी सादगीपूर्ण ढंग से ही करीब 5 माह पूर्व हुई थी।

आपको बता दे की सीएम पुत्र ने भोपाल में रहते हुए अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, किन्तु कभी सीएम हाउस में नहीं रहते हुए कॉलेज हॉस्टल में ही रहे… सीएम यादव शुरुआत से ही दिखावटी ताम-झाम से दूर रहते आए और सादगी व सरल जीवन यापन के लिए ही जाने जाते रहे और यही कारण है कि अपने बेटे का विवाह भी वे सामूहिक विवाह में कर रहे हैं, जो कि ‘झांकीबाज नेताओं’ के लिए एक सीख भी होगी।

Related Articles

Back to top button