मध्यप्रदेशरीवा संभागसतना

बीच सड़क पर सास-ननद ने बहू को घसीटकर पीटा, अधमरी हालत में कोतवाली पहुँची

@मध्यप्रदेश। प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय अंतर्गत नजीराबाद के मौलवी नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ पारिवारिक विवाद के दौरान सास और ननद पक्ष ने मिलकर बहू को बेरहमी से पीटा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को मोहल्लेवासियों ने कोतवाली पुलिस के पास पहुंचाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहू अंजुम अंसारी का उसके पति सोनू उर्फ दिलशाद अली से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर सास हाशमी, ननद रूबी और उसकी दो बेटियाँ फलक अख्तर व अलफिया अख्तर भी मौके पर पहुँच गईं।

आपको बता दे कि चारों महिलाओं ने मिलकर अंजुम को बीच सड़क पर घसीटा और लात-घूंसों व डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी क्रूर थी कि अंजुम बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बेहोश बहू को उठाकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचाया, जहाँ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button