मध्यप्रदेशखजुराहोसागर संभाग
मृतकों के परिजनों से विधायक अरविंद पटैरिया ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

@खजुराहो- आशुतोष द्विवेदी। बीते दिनों गौतमा होटल में खाना खाने से हुई 3 लोगों की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने की मुलाकात, हर संभव मदद कर दिलाया आश्वासन।

घटना की जानकारी के बाद राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दुखद घटना में प्रभावित सभी परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार और स्थिति की भी जानकारी ली तथा अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।











