पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का माल मशरूका किया बरामद, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

छतरपुर। जिले के थाना बमनौरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का माल मशरूका किया बरामद, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। ज्ञात हो दिनांक 02.02.2024 को फरियादी उम्र 50 साल निवासी ग्राम बमनौरा थाना बमनौरा की रिपोर्ट पर कि वह दो माह पहले मजदूरी करने अपने परिवार के साथ दिल्ली गया था जो आज दिनांक 02.02.2024 को जब वापस घर आया तो घर का ताला टूटा था व संदूक में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब अस्सी हजार रुपये के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर अपराध क्र. 7/2024 धारा 457, 380 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया एवं शीघ्र कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जो मामले में 24 घंटे के भीतर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक मनोज गोयल के नेतृत्व में थाना बमनौरा पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल की तलाश पतारसी की गई दौरान पतारसी संदेही जाहर से पूछताछ की गई जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया व जाहर से मामले में चोरी गये मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब अस्सी हजार रुपये के बरामद कराये गये मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोज गोयल थाना प्रभारी बमनौरा, सउनि सुनील सिंह, सउनि कन्हैया लाल दुबे, आर. हरीश कुमार, आर. अनिल, आर. वीरेन्द्र साहू, आर. जसवंत, म.आर. सुरेखा थाना बमनौरा की मुख्य भूमिका रही।