मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ट्रेजरी ऑफिसर विनोद श्रीवास्तव राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त

छतरपुर। जिला कोशालय मैं ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर पदस्त विनोद कुमार श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश राज पत्रित अधिकारी संघ का छतरपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष ई. डीके यादव ने उन्हें एक माह के अंदर अपनी जिला कार्यकारनी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो की विनोद श्रीवास्तव वेहद मिलनसार कर्तव्य निष्ठ अधिकारी हैं उनके इसी मिलनसार स्वभाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सोपी गई हैं। उन्हें उनके इष्ट मित्रो वा शुभ चिंतको ने बधाईया वा शुभकामनायें प्रेषित की हैं।