कलेक्टर का आदेश, जर्जर / क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों को तत्काल सुरक्षित भवनों मे स्थानांतरित करें

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर.ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं सभी बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षकों को आदेशित किया है कि जिले में स्थित ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो की क्षतिग्रस्त, जर्जर, असुरक्षित भवनों में संचालित हो रहे हैं एवं वर्षाकाल के दौरान जिनमें दुर्घटना होने की आशंका है उन आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल अन्य शासकीय भवन या किराये के उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों मे पर्याप्त भीतरी एवं बाहरी स्थान, शौचालय, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था हो। आंगनबाड़ी पूर्ण सुरक्षित हो तथा आंगनबाड़ी केन्द्र को किसी भी स्थिति मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के घर पर संचालित न किया जाए। आंगनबाड़ी का संचालन यदि किसी जर्जर / क्षतिग्रस्त/असुरक्षित भवन मे पाया जाता है अथवा किसी भी प्रकार की दुर्घटना आदि घटित होती है तो उक्त प्रकरण की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की होगी।
(सागर ब्यूरो शशि कुमार चौधरी)