मध्य प्रदेश पुलिस की नवीन पहल “धृति”- पुलिस कल्याणकारी योजना
जिला छतरपुर में आयोजित पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वरोजगार हेतु हस्तकला योजना

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस कल्याण केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस परिवार की महिलाओं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने तथा इसके लिए प्रशिक्षित करने के लिए धरती योजना प्रारंभ की गई है।
इसी क्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा एवं सूबेदार श्रीमती प्रभा सिलावट द्वारा “धृति” पुलिस कल्याणकारी योजना के संबंध में मीटिंग ली गई एवं मीटिंग में पुलिस परिवार की महिला एवं बच्चियों को योजना के बारे में जानकारी दी गई।
उन्हें बताया कि किस प्रकार वह हस्त कौशल सिलाई, कढ़ाई, बुनाई , आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिए अपने प्रोडक्ट तैयार कर उन्हें विक्रय कर किस प्रकार लाभ कमा सकती हैं। पुलिस कल्याणकारी योजना -“धृति” कार्यक्रम में शामिल पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चियों ने अपनी प्रतिभाएं कौशल को प्रदर्शित करते हुवे सिलाई, बुनाई, मेहंदी, ड्राइंग , हैंड क्राफ्ट, हैंड प्रिंट, कपड़े, खाना बनाना इत्यादि कार्य दिखाए गए। कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों के द्वारा हस्तकला से तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।