पुलिस ने 6 साल पुराने चोरी के मामले के स्थाई वारंटी को जिला टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल
बेल जंप कर फरार था आरोपी

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी, स्थायी वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना मांतगुंवा पुलिस टीम ने चोरी के 6 साल पुराने प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी गुलाब सिंह निवासी कोड़नखेरा थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ को उसी के गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
स्थाई वारंटी गुलाब सिंह के विरुद्ध थाना मांतगुंवा के अपराध क्रमांक 77/18, न्यायालय के आरसीटी क्रमांक 672/18 धारा 379 आईपीसी पर न्यायालय द्वारा माह दिसंबर 2023 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मांतगुंवा उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।