मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
दो मोटरसाइकिले आमने सामने भिंडी एक मौत

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत टौरियाटेक रनेहफाल रोड़ पर सूरजपुरा के पास तेजरफ्तार दो मोटरसाइकिले शाम सात बजे करीब आमने सामने भिड़ गई बाबू पिता दरवारी आदिवासी उम्र 23 साल निवासी चुरारन की गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन घायल को लेकर चन्द्रनगर स्वास्थ्य केंद्र लाये प्रथम उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रिफर किया बाबू लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया घटना बमीठा थाना अंतर्गत सूरजपुरा की।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)