महाविद्यालय में युवा उत्सव का रंगारंग समापन
शास्त्रीय तथा सुगम संगीत में प्रतिभागियों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां

गढ़ाकोटा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का रंगारंग समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती की अध्यक्षता में तथा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश लहरिया, गढ़ाकोटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ०एस०एम० पचौरी, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी थे।अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की युवा उत्सव युवाओं में शास्त्रीय तथा सुगम संगीत के प्रति रुचि लाने में तथा उन्हें प्रोत्साहित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युवा उत्सव के माध्यम से विद्यार्थी कई विधाओं में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हैं। डॉ० भारती ने कहा कि युवा उत्सव में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
मुख्य अतिथि शमिक कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव में जिन प्रतिभाओं ने अपनी हुनर दिखाई है वह निश्चित ही आगे चलकर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ एस० एम० पचौरी ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव में भागीदारी करके विद्यार्थियो के व्यक्तित्व का विकास होता है तथा मंच पर आने से उनकी झिझक दूर होती है। श्री मनोज तिवारी ने कहा कि युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने जो आकर्षक, मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं वह निश्चित ही प्रशंसनीय है। संचालन युवा उत्सव प्रभारी सुश्री आकृति खरे ने किया। आभार डॉ० कलसिंह पटेलिया ने माना।
युवा उत्सव के दो दिवसीय आयोजन में प्रतिभागियों ने कार्टूनिंग, कोलाज, पोस्टर निर्माण, चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद, प्रश्नमंच,एकल गायन, समूह गायन आदि विधाओं में अपनी भागीदारी की। प्रभारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती तथा समस्त अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जन भागीदारी सदस्य श्री पुष्पेंद्र बर्मन, श्री मनीष जैन तथा महाविद्यालय के शिक्षक श्री बृजलाल अहिरवार, श्रीमती सुप्रिया जैन, डॉ० कृष्णा बागड़े,श्रीमती रचना जैन, शरद चौबे,श्री योगेश पटेल, श्री आदर्श सोनी, रोशनी रोहित, डॉ०सौरभ पटेल, राजीव दुबे, आस्था दुबे, सुरभि सोनी, ममता अहिरवार, विनोद बागड़े, रोशन यादव, आकाश सेन, डॉ०मेघा सिंह, सुमन कुमारी, रजनी चौदहा, महेंद्र कोरी, सचिन चौबे, सचिन पाल, रघुनाथ पटेल, नरेंद्र पटेल, रीतेश सैनी के साथ मीडिया कर्मी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)