मध्यप्रदेश
अनुविभागीय अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण, सभी पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल

कटनी। विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने आज स्थानिय प्रशासन की उपस्थिति मे होने जा रहे मतगणना के विषय मे अवगत कराते हुए उन्हे मतगणना के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखना है मतगणना कैसी करानी है इस सभी विषयों पर राजनैतिक सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के समय बैठक लेते हुए उन्हें ट्रेनिंग दी। अधिकारियों ने जानकारी के दौरान कहा की शांति प्रिय तरिके से सभी निर्वाचन प्रक्रिया मे शासकीय कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न ने। बैठ भवन मे आयोजित ट्रेनिंग मे पहुचे सभी जन प्रतिनिधियों ने शांति पूरक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव मतगणना मे सहयोग प्रदान करने की बात कही।
(प्रशांत मिश्रा शेरा- पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)