मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

अब है आपके गांव की बारी दृष्टि में नंबर वन बनाने की है तैयारी

शासकीय योजना को फलीभूत करने के लिए नेत्र शिविर का निशुल्क आयोजन गाव गाव मे

कटनी। विजयराघवगढ़ ब्लाक अंतर्गत अब गाव गाव लगाए जा रहे नेत्र शिविर राहत समर्पण सेवा समिति लगातार ग्राम पंचायतो में कर रही निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर शिविर के माध्यम से गांव के लोगों को मिल रहा है लाभ स्वस्थ गांव से स्वस्थ प्रदेश तक अभियान के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत हर्रैया में भी निःशुल्क स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

अयोजन संस्था नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करती है और अपने आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच नेत्र स्वच्छता और चिकित्सा देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाती रहती है। संस्था इस मुद्दे को और अधिक मजबूती से उठाने के लिए विभिन्न अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों के साथ संपर्क भी स्थापित किया है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत हर्रैया में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 92 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई।

नेत्र जांच के दौरान ग्राम पंचायत हर्रैया के दर्जनों मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया है जिसका ऑपरेशन शिविर के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा, मरीजों के आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, ब्लड प्रेशर की शुगर आदि सभी की जांच ममता आई केयर क्लीनिक एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से निशुल्क किया गया स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए राहत समर्पण सेवा समिति का आभार जताया। कहा कि यह संस्था की बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।

ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच,पंच, सचिव कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रुक्मणि साहू, ए एन एम, आशा कार्यकर्ता रेखा रजक, समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समिति के विकास निर्देशक चंद्रभान पाल, कैंप कॉडिंटर विक्रम यादव, उपस्थित रहकर सहयोग किया। राहत समर्पण सेवा समिति के संचालक शारदा साहू ने कहा की अगला शिविर विजयराघवगढ़ ब्लाक के अंतर्गत किसी भी गाव का हो सकता है। सभी पंचायतों तक हम जल्द शिविर आयोजित करेगे और शासकीय योजना को फलीभूत करेगे।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button