छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
एसपी अगम जैन ने जिले के कई थानों के प्रभारी बदले

छतरपुर। आज एसपी अगम जैन ने लगभग डेढ़ दर्जन थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया हैं जिसमें महाराजपुर थाना प्रभारी बने प्रशांत सेन, लवकुशनगर थाना प्रभारी बने परशुराम डाबर, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी बनी सुरभि शर्मा, बक्सवाहा थाना प्रभारी बने धर्मेंद्र सिंह, खजुराहो थाना प्रभारी बने कृपाल सिंह मार्को, भगवा थाना प्रभारी बने राजेश सिंह सिकरवार, बाजना थाना प्रभारी बने राकेश साहू, अतुल दीक्षित बने गुलगंज थाना प्रभारी, बंसिया थाना प्रभारी बने धर्मेंद्र रोहित, पिपट थाना प्रभारी बने राहुल तिवारी, लुगासी चौकी प्रभारी बने धर्मेंद्र राजपूत, ईसानगर थाना प्रभारी बने शैलेंद्र सक्सेना, मातगुवां थाना प्रभारी बने वीरेंद्र रैकवार, शाहगढ़ थाना प्रभारी बने अजय शाक्य, चंद्रनगर चौकी प्रभारी बने मोहर सिंह।