
डेस्क न्यूज। आज भले ही वोट प्रतिशत कम हुआ पर मोदी जी की ही विजय हुई। सारे पापी अधर्मी एक हो गये पर हरा नही पाये। क्योकि सत्य धर्म पर चलने बाला देखने मे अकेला जरूर लगता है पर ईश्वर उसके साथ होते है जो कभी अपने भक्त की कहीं भी किसी भी तरह से हार नही होने देते है। और सही धार्मिक और अच्छे काम करने बाले व्यक्ति में अलग ही ताकत और उसके व्यक्तित्व में ही इतना दम होता है कि वह अकेला ही काफी होता है।
यह बात सही है कि जब सब चोर चोर मौसेरे भाई एक होकर एक घाट पर पानी पी रहे हो तो निश्चित ही दूसरे घाट पर एक अकेला शेर ही होगा यह मानना चाहिये। और देश के लिये यह चिंता का विषय है कि बाहर के गद्दारों से दुश्मनों से उतना खतरा नही है जितना देश के अंदर घुसे इन देश द्रोहियों से है जो देश को अंदर ही अंदर खोखला बना रहे है। मोदी जैसे प्रधानमंत्री के आगे इनकी चल नही रही है तो यह उनको हटाने में लग गये जबकि सब जानते है कि मोदी जी ने कितने बड़े और अच्छे कार्य किये और सबसे बड़ा कार्य राम मंदिर निर्माण और यही उन देश द्रोहियों हिंदू और सनातनि बने गद्दारों को हजम नही हुआ। क्योंकि मोदी जी ने सबसे बड़ा मुद्दा हिन्दू मुस्लिम दंगों का जिसके नाम पर लोग हिन्दू मुस्लिम को लड़वाकर फायदा उठा रहे थे। वह समाप्त कर दिया।