100 साल पुरानी चंदेल कालीन बावड़ी को जमीन दोज कर भूमाफिया ने बना डाली दुकान और मकान

छतरपुर। नौगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सहानिया में 100 साल पुरानी चंदेल कालीन बावड़ी को पूर कर बनाई दुकान और मकान भूमिया को नहीं है शासन प्रशासन का डर जब इस मामले में सहानिया पटवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे बावड़ी की कोई जानकारी नहीं है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर 100 साल पुरानी बावड़ी थी जो की नक्शा में भी है जिसको भू माफिया द्वारा पूर कर बना डाला मकान वही ग्राम पंचायत सहानिया के स्थानीय लोगो ने कहा कि यहां पर चंदेल कालीन बावड़ी थी जिसको मोतीलाल वर्मा ने पूर कर मकान और दुकान बना डाली।
बो पैसे वाले है सभी लोग उनसे डरते हैं इसलिए किसी ने नहीं रोका एक तरफ तो शासन प्रशासन बावड़ी और पुराने कुएं को बचाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर भू माफिया खुले आम शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कर रहे हैं कब्ज़ा अब देखना होगा भू माफियाओं पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।