मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस एडवाइजरी: जिले में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से होली का पर्व मनाने हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है

छतरपुर। जिले में शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से होली का पर्व मनाने हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी का पालन करें, शांतिपूर्वक खुशी के साथ पर्व मनावें।

होलिका दहन के समय सभी होलिका दहन आयोजक होलिका दहन के स्थानों पर आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था जैसे बाल्टी में पानी, रेत आदि की व्यवस्था करें एवं बडी होलिका दहन स्थानों पर फायर ब्रिगेड उपस्थित रखें।

विवादित जगह, बिजली के तार के नीचे एवं जहाँ यातायात बाधित होता हो उस स्थान पर होलिका दहन ना किया जाये।

होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों/राहगीरों को रोककर अवैध रूप से जबरन चंदा वसूली ना की जाये। ना ही जबरन रंग लगाएँ।

सभी होटल, ढावे आदि रात्रि 10:00 बजे तक बंद कर दिये जाए।

होली के दौरान प्राकृतिक (हर्बल) रंगों का उपयोग करें, कैमिकलयुक्त रंगों का इस्तेमाल नहीं करें।

नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दो पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति सवारी न करें एवं यातायात के नियमों का पालन करें।

होलिका दहन में गोबर के उपलों का अधिक उपयोग करें, पेड़ पौधों को काटकर न जलायें।

व्यक्तिगत विवादों को व्यक्तिगत ही रहने दें, धार्मिक या सामाजिक रूप देने का प्रयत्न न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भड़काऊ, आपत्तिजनक या विवादित टिप्पणी ना करें।

यदि किसी को भी अवैध रूप से मादक या नशीले पदार्थों की विक्री की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रेषित करें। इस सूचना में आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।

होली के दिन वाटर फॉल, डेम, गहरे नदी, नाले आदि मे नहाने की अनुमति नही रहेगी ताकि दुर्घटना से बचा जा सके ।

नशे की हालत में वाहन चलाने पर अथवा यातायात के नियमों का पालन न करने पर वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन न्यायालय पेश किया जाएगा।

शिकायत या सूचना हेतु छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049102121, आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112/100, या संबंधित थाने में संपर्क करें। छतरपुर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जनहित में जारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button