मध्यप्रदेशअनूपपुर

ब्रह्मचारी गिरीश जी ने किया अमरकंटक का दौरा

अनूपपुर। वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने अमरकंटक का दौरा किया, जहां से भारत की पांचवीं सबसे बड़ी पवित्र नदी नर्मदा जी का उद्गम नर्मदा कुंड में एक शिवलिंग से हुआ है, यहाँ पर ब्रह्मचारी जी ने मां नर्मदा की पूजा की। ब्रह्मचारी जी ने बताया कि “पिछले कुछ वर्षों से उनकी अमरकंटक जाने की प्रबल इच्छा थी, जहां श्री गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज जी ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा घने जंगलों में बिताया। आज हमने मां नर्मदा और श्री गुरु देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद हमने प्रार्थना की कि महर्षि संस्थान की प्रगति का प्रवाह माँ नर्मदा जी के शाश्वत प्रवाह जैसा ही निरंतर बना रहना चाहिए। शुद्ध, दिव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में एक दिन बिताना बहुत संतुष्टिदायक रहा और यह अवधारणा निर्मित हुयी कि समस्त मानवता के लाभ के लिए महर्षि जी के सभी दिव्य संकल्प अतिशीघ्र पूर्ण होंगे।” स्थपति निपम सोमपुरा, अरविंद सिंह राजपूत, रामदेव दुबे, धीरज कुमार और राजेंद्र गुप्ता ने ब्रह्मचारी जी के साथ जाकर पूजन किया।

Related Articles

Back to top button