मध्यप्रदेशछतरपुरराजनगरसागर संभाग
भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने मांगे वीडी शर्मा के लिए मांगे वोट, माल्यार्पण कर अम्बेडर जी को किया याद

छतरपुर/राजनगर। भाजपा के युवा नेता सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के लिए गांव गांव पहुंचकर वोट मांगे आज उन्होंने गोमा कला, कोटा,कटिया, तिलहा, परा, इमलिया, वादियन, गांवो का दौरा किया।
उन्होंने भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया साथी उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर श्री विष्णु दत्त शर्मा को भारी मतों से विजई बनाएं। और सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की सभी अपने अपने गांव में अधिक से मतदान करवाए, वही BJP युवा नेता सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने अंबेडकर जी की जयंती भी धूमधाम से मनाई, माल्यार्पण कर अम्बेडर जी को याद किया।