Uncategorized
सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर
भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया ने एक आदेश जारी किया हैं जिसमें अब प्रदेश के पुलिस अफसरों के सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करना होगा। डीजीपी कैलाश मकराना ने आदेश में यह भी कहा हैं की सांसदों -विधायकों की बातों को प्राथमिकता से सुनना होगा साथ हीं उनका निराकरण की जल्द से जल्द करना होगा। इतना हीं नहीं अब कोई भी अधिकारी सांसद विधायकों को इंतजार भी नहीं करा सकता हैं प्राथमिकता के साथ सबसे पहले अधिकारी को उनसे मिलना होगा।












