मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: सिविल लाइन टीआई बाल्मिक चौबे की IPL सट्टा, नशा मुक्ति को लेकर अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही

छतरपुर। IPL खेलने और खिलाने वालों की खैर नहीं, नशा मुक्ति अभियान को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन पर चलाए जा रहा है अभियान, सिविल लाइन टीआई बाल्मिक चौबे ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अलग- अलग स्थान पर पहुंचकर की छापा मार करवाई, रेस्टोरेंट, चाय सुट्टा सहित देशी विदेशी शराब की दुकानों के बाहर शराब खोरी कर रहे लोगों को पकड़ा, सिविल लाइन पुलिस ने युवा पीढ़ी के मोबाइल चेक कर IPL आईडी भी चैक की।