Uncategorized

शीलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में जीते 8 स्वर्ण पदक

छतरपुर। 69वीं संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सेपक टकरा खेल में शीलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 27 अगस्त से 29 अगस्त तक शासकीय क्रमांक-2 स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें 6 जिलों की टीमें सम्मिलित हुईं। प्रतियोगिता में छतरपुर टीम ओवरऑल विजेता रही।

शीलिंग पब्लिक स्कूल से 7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता हेतु हुआ है, जो शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगी। सब जूनियर बालिका वर्ग से आदित्री नगरिया, अंशिका सिंह, शान्वी पटरिया, वैष्णवी त्रिवेदी और मानसी प्रजापति, सब जूनियर बालक वर्ग से आयुष्मान राज द्विवेदी तथा जूनियर बालक वर्ग से सत्यम सिंह का चयन हुआ है। इसके साथ ही विद्यालय के कोच उमंग चतुर्वेदी और लकी विरहा ने भी अपने उत्कृष्ट प्रशिक्षण से इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय के प्रबंध संचालक श्री संजीव आर. नगरिया और प्राचार्य श्रीमती ख्याति गौतम ने बच्चों की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भागीदारी बच्चों के सर्वांगीण विकास की कुंजी है, और यही खेल भावना उन्हें भविष्य में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

Related Articles

Back to top button