राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पर केंद्रित व्याख्यानमाला का आयोजन
स्वच्छता पर आधारित पोस्टर निर्माण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं भी हुईं आयोजित

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तथा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशन में स्वच्छता पर केंद्रित व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस व्याख्यानमाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने की। कार्यक्रम का संचालन एन०एस०एस० के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० घनश्याम भारती ने किया तथा आभार प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री आकृति खरे ने माना।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा की स्वच्छता मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। स्वयं स्वच्छ रहकर ही व्यक्ति स्वच्छता का संदेश अपने समाज, परिवार और संस्था में दे सकता है। डॉ० घनश्याम भारती ने कहा कि स्वच्छता से व्यक्ति समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त करता है। स्वच्छता व्यक्ति को निरोग भी बनाती है। सुश्री आकृति खरे ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना हमें स्वच्छ रहने का संदेश देती है। डॉ० कलसिंह पटेलिया ने कहा कि हमें अपने परिसर को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना है।
व्याख्यानमाला के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बीच स्वच्छता पर केंद्रित पोस्टर निर्माण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीषा लोधी, द्वितीय स्थान देवेंद्र गौड़, तृतीय स्थान मुस्कान सोनी, योगिता रैकवार तथा राजनंदनी लोधी ने प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी कुर्मी, द्वितीय स्थान पूजा लोधी तथा तृतीय स्थान अंजली मेहरा ने प्राप्त किया।
स्वच्छता पर केंद्रित व्याख्यानमाला तथा प्रतियोगिताओं के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक बृजलाल अहिरवार, डॉ० कृष्णा बागड़े , राजीव दुबे, आकाश सेन, डॉ० मेघा सिंह, ममता अहिरवार, सुप्रिया जैन, स्वाति जैन, रजनी चौदहा तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)