बड़ी खबर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के भाई फिर विवादों में शालिगराम गर्ग पर दर्ज हुआ मामला
मुंगवारी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप गुलगंज थाना में दर्ज हुआ मामला

मध्यप्रदेश। देश दुनिया में ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात छतरपुर जिले के सागर रोड मुंगवारी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की पूरे मामले में गुलगंज थाना में शालिगराम गर्ग सहित 10 अन्य पर धारा 323, 294, 506, 427, (34) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ज्ञात हो कि पहले भी शालिगराम पर गांव के दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग करने का केस दर्ज हो चुका है भाई की इस तरह की हरकत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए घातक है जिनका सम्मान आज पूरी दुनिया में हैं।
पूरे मामले में एसपी अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुगवारी टोल कर्मचारियों की शिकायत पर गुलगंज थाना में शालिगराम गर्ग लोकेश गर्ग, सहित 10 अन्य पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।