छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मतदान सम्पन्न कराकर लौटे मतदान दलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वागत किया
जिले में स्वतंत्र, शांति पूर्ण और रूप से मतदान संपन्न

छतरपुर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को छतरपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने छतरपुर विधानसभा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में बनाए गए केंद्रों पर मतदान दलों का मतदान संपन्न कराने के पश्चात जिला मुख्यालय के सामग्री वापसी केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में सामग्री जमा करने पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार सुश्री रंजना यादव ने भी मतदान दलों का स्वागत किया। जिले के 1589 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न हुआ।