मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी पलटी चार लोग घायल

छतरपुर। जिले बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी को टैंकर चालक ने कट मारा टेक्सी पलटी चार श्रद्धालु घायल बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु बैजनाथ शर्मा उम्र 73 वर्ष जनकपुर नेपाल, उर्मिला उम्र 58 वर्ष भूरागढ़ जिला बाँदा, मंगल उम्र 28 वर्ष भूरागढ़ जिला बाँदा, प्रिंस शर्मा उम्र 15 वर्ष जनकपुर नेपाल टैक्सी से बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे एन एच 39 गदा के बीच टेंकर चालक ने टैक्सी चालक को कट मारा जिससे टेक्सी पलट गई दो श्रद्धालु नेपाल के एवं दो श्रद्धालु बाँदा जिला के घायल हो गए सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया घटना शाम 6 बजे की थाना क्षेत्र बमीठा की।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)