गढ़ाकोटा तहसील कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

सागर। आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर तहसील परिसर गढ़ाकोटा में सर्वप्रथम न्यायालय गढ़ाकोटा के पीठासीन न्यायाधीशगण सुश्री सोनल सिंह जादौन, अंबर श्रीवास्तव एवं ऋषि गौतम तहसीलदार गढ़ाकोटा के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के अध्यक्ष जमील कुरैशी,समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय व तहसील कर्मचारीगण , मुंशीगण एवं आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तथा उक्त कार्यक्रम के बाद अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के कार्यालय में संघ के अध्यक्ष जमील कुरैशी के द्वारा संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष विनोद पटेल , सचिव डी पी लड़िया ,कोषाध्यक्ष बहराम खान, पुस्तकालय अध्यक्ष, राजाराम कोरी,सहसचिव खेमचंद कुर्मी, वरिष्ठ अधिवक्तागण जे पी चौदहा, डॉ राजेन्द्र चौबे, मनोज हजारी, मनीषा सोनी, महेंद्र कुर्मी,रमन पांडेय, टीकाराम पटेल, कैलाशनाथ श्रीवास्तव, सतीश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार नेमा इत्यादि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत बार रूम में मुख्य अतिथि सुश्री सोनल सिंह जादौन, अंबर श्रीवास्तव न्यायाधीशगण व्यवहार न्यायालय गढ़ाकोटा व तहसील गढ़ाकोटा तहसीलदार महोदय ऋषि गौतम , न्यायालयीन एवं तहसील कर्मचारी गण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमें सभी सम्माननीयों ने आजादी कैसे मिली है। विचार व्यक्त किए तथा बाद में उद्बोधन उपरांत चाय नाश्ता का कार्यक्रम रखा गया था। जो कार्यक्रम उपरांत संघ के सचिव डी पी लड़िया एवं कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कुर्मी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। और अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। व एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई।