लवकुशनगर सब जेल अधीक्षक अनिल पाठक हुए राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पुरुस्कृत

मध्यप्रदेश। भोपाल में आयोजित 78 व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के लवकुशनगर के सहायक जेल अधीक्षक अनिल पाठक को जेल विभाग में अच्छे कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
आपको ज्ञात हो सतना जिले के नागौद के पास निवासी सीतपुरा से अनिल पाठक एक छोटे से गांव में जन्मे हैं वही छतरपुर जिले में लगभग एक दशक से सब जेल अधीक्षक लवकुशनगर में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं इस राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित अनिल पाठक को सतना जिले का ही नहीं छतरपुर जिले का भी मध्य प्रदेश में नाम रोशन किया है उनके यह पुरस्कार से यह भली भाती हो गया है कि जेल विभाग को उनके द्वारा ईमानदार कर्तव्य कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया है उनके यह पुरस्कार से सतना जिला एवं छतरपुर जिला गौरांवित महसूस कर रहा है।