कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एस.पी.सहित अधिकारियों को झंडा व ब्रोच लगाकर रक्तवीरांगनाओ ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

छतरपुर। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा एवम खाकी के रंग तिरंगे के संग अभियान के अंतर्गत महिला रक्तदानियों ने अपने जिले के नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल से भेंटकर उन्हें तिरंगा एवम ब्रोच लगाकर 78वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर घर रक्तदानी अभियान की भी चर्चा की इसके पश्चात एडीएम मिलिंद नागदेवे, बलवीर रमण,एवम काजोल सिंह सहित जिले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को भी तिरंगा एवम ब्रोच लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अभियान में रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन के साथ, सविता अग्रवाल, आकांक्षा खरे, एड.उर्मिला, जान्हवी मानव, भावना नामदेव, चांदनी, प्रतिमा गोस्वामी, प्रीति अग्रवाल सहित , यशवन्तराज सिंह,अरविंद जैन(दीपू), विनोद अग्रवाल उपस्थित रहे।











