देश

Flipkart office Loot: फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लूट, पिस्तौल के दम पर बाइक सवारों ने लूटे 18-20 लाख रुपये

गोहाना (सोनीपत). हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना शहर में इन दिनों बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. आए दिन शहर में चोरी और लूट की वारदात हो रही हैं. रविवार तड़के शहर के सोनीपत रोड पर नई सब्जी मंडी के पास फ्लिपकार्ट ऑफिस में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने सुबह-सुबह ऑफिस में काम करे कर्मियों पर पिस्तौल तान दी. बदमाश वहां रखी तिज़ोरी को बाइक पर लेकर फरार हो गए. तिजोरी में दो तीन का कैश रखा हुआ था. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण बैंक नही खुलने से 18 से 20 लाख रुपये तिजौरी में होने की आशंका है.

दोनो बदमाश तिजोरी को बाइक पर ले जाते हुए वहां आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जैसे ही पुलिस को इस लूट की खबर लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस मौक पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.

Flipkart office Loot: फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लूट, पिस्तौल के दम पर बाइक सवारों ने लूटे 18-20 लाख रुपये

फ्लिपकार्ट के सुपरवाइजर ने बताया कि सुबह चार बजे की यह लूट की वारदात हुई है. उस समय वे सो रहे थे. मेरे पास काम करने वाले लोगो ने बताया कि दो लोग पिस्तौल दिखा कर ऑफिस में रखी तिजोरी ले गए. उन्होंने कहा कि अभी कैश कितना था, यह सही क्लेकेशन देख कर पता चलेगा. लेकिन दो से बैंक को छुट्टी होने के वजह से कैश तिजोरी रखा हुआ था. तिजोरी में 18 से 20 लाख रुपये रखे हुए थे. एसीपी गोहाना नरेंद्र खटाना ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों को तलाश शुरू कर दी है. लुटेरों को ट्रेस करने के लिए चार पुलिस टीम बनाई गई हैं.

.

Tags: E-commerce firm Flipkart, Flipkart deal, Haryana police, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 09:24 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button