मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: कोतवाली पत्थरवाजों के खिलाफ एसपी अगम जैन ने कलेक्टर के पास भेजे आरोपियों के जिला बदर के प्रस्ताव

मध्यप्रदेश। छतरपुर एसपी अगम जैन ने कलेक्टर के पास भेजे आरोपियों के जिला बदर के प्रस्ताव,पिछले दिनों कोतवाली में इन सभी आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम।
जिला बदर प्रस्तावित अनावेदकों की सूची- 1. नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी उम्र 45 साल निवासी पठापुर रोड
2. जावेद मुंट पिता शेख यूनिस उम्र 26 साल निवासी रानी तलैया छतरपुर
3. अरमान राईन पिता भल्लू राईन उम्र 31 साल निवासी हटवारा मोहल्ला
4. मुरली ऊर्फ जुनैद ऊर्फ शाहिद पिता समी खांन उम्र 29 साल निवासी मस्तान शाह कालोनी
5. रफत खांन पिता हस्मत खांन उम्र 49 साल निवासी महलों के पीछे
6. युसुफ राईन ऊर्फ जरेला पिता इस्माइल राईन उम्र 45 साल निवासी बडी कुजरहटी।