मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
महिला तहसीलदार के रक्तदान से बची पीड़िता की जान

छतरपुर। रक्त की एक एक बूंद किसी का जीवनदान है,रक्त की महत्ता रक्त की कमी से जूझ रहे पीड़ित एवम उसके परिजनों को अच्छे से पता होती है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती ग्रामीण प्रसूता जिसे रक्त की बेहद आवश्कता थी, ब्लड बैंक में उक्त ब्लड उपलब्ध न होने पर परेशान परिजनों की सूचना पर ग्रामीण अंचल महाराजपुर में अपनी सेवाएं दें रही महिला नायब तहसीलदार ऋतु जैन(सिंघई) ने ब्लड बैंक पंहुचकर प्रसूता के लिए अपने रक्तदान से नवजीवन दिया।
नायब तहसीलदार ऋतु जैन ने रक्तदान कर सन्देश दिया कि जब हम स्वयं रक्तदान करते है,तभी हम दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकते है,रक्तदान-महादान है इससे हमारे शरीर को अनेक फायदे है अतः चाहे ग्रामीण हो या शहरी सभी नागरिकों को रक्तदान करना चाहिए।