खाटू श्याम बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

सागर। बिगत दिनों नगर में श्री खाटू श्याम परिवार गढ़ाकोटा के द्वारा विगत वर्ष की भाति नगर के राधिका गार्डन से द्वितीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया, भजन संध्या में सर्वप्रथम श्री श्याम बाबा का दरवार को सजाया गया तदपाश्चात बाबा के शीश के सम्मुख अखंड जोत प्रज्वलित की गईं, इसके बाद सभी श्याम प्रेमियों के द्वारा बारी बारी से बाबा के दर्शन किये, बाहर से पधारे गायक गौरव, यशी चौरसिया, सोनिया यादव, सत्यम ठाकुर द्वारा श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। गायिका यशी, सोनिया गायक गौरव ने खाटू श्याम बाबा और भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए, और भजनों की ऐसी रसधारा बहाई कि श्रद्धालु पूरी रात रस पान कर झूमते रहे। इस दौरान महिलाओं ने भक्ति भाव में खोकर जमकर नृत्य किया।
आयोजन में अखंड ज्योति, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, व्रज की होली, छपन भोग बाबा को लगाया गया,इस दौरान आयोजन में तेज तूफान एवं वर्षा भी हुईं परन्तु श्याम बाबा के भक्तों में तनिक मात्र भी भक्ति कम ना हुईं और भजनों में सभी भक्त भक्ति के रस में डूबे दिखे,आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया, आयोजन में वर्तमान विधायक पंडित गोपाल भार्गव का भी आगमन हुए एवं श्री भार्गव के द्वारा बाबा की सेवा की गईं, भजन संध्या में नगर की मातृशक्ति, श्याम प्रेमियों के अलावा गुना, भोपाल, सागर, इंदौर, दमोह इत्यादि शहरों से भी श्याम प्रेमी पधारें व सभी ने श्याम बाबा के दर्शन व धर्म लाभ अर्जित किया।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)