छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
होटल एसोसियन के अध्यक्ष होटल जटाशंकर के संचालक भगवत शरण अग्रवाल ने ली होटल संचालकों की बैठक
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर हुई बैठक,लोकतंत्र को मजबूत करने भगवत शरण अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में 100% मतदान करने की सभी से की अपील

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने को लेकर जटाशंकर होटल के संचालक भगवत अग्रवाल के नेतृत्व में हुई होटल संचालकों की अहिम बैठक,होटल लॉ कैपिटल में इस बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी होटलों के संचालकों और उनके स्टाफ से लोकसभा चुनाव में 100% मतदान करने की अपनी की है तो वही होटल एसोसियन के अध्यक्ष होटल जटाशंकर के संचालक भगवत शरण अग्रवाल ने बैठक लेकर सभी होटल मालिको उनके परिवार,काम करने बालो से कहा है इस बार 100% मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना है।