छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
आज बिन्नू रानी आएंगी मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार में

छतरपुर। बुंदेली भाषा में वीडियो बनाकर शोसलमीडिया से पूरे देश में चर्चित होने वाली बुंदेलखंड की 12 वर्षीय बच्ची बिन्नू रानी आज मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार के मंच पर आएंगी जहां मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही जलबिहार महोत्सव में आज आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।