पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा “मध्य प्रदेश पुलिस कल्याण शिक्षा निधि” योजना के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस परिवार के बच्चे, दिशा लर्निंग सेंटर से छात्र-छात्राएं एवं पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

छतरपुर। मध्य प्रदेश पुलिस कल्याण शिक्षा निधि योजना के संबंध में राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस योजना के उद्देश्य, पात्रता, फीस की स्वीकृति, सत्यापन के विषय में चर्चा की गई।
मध्य प्रदेश के नवीनतम कल्याणकारी शिक्षा निधि योजना से पुलिस परिवार के बच्चों को आवश्यक प्रोत्साहन व वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जिससे शैक्षणिक योग्यता को मजबूती मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य पुलिस परिवार के बच्चों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना है जिससे वह अपने शैक्षणिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकें। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को उच्च शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है।
दसवीं बारहवीं की कक्षा, समस्त डिप्लोमा कोर्स हेत, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स, इंटीग्रेटेड कोर्स अन्य मेडिकल कोर्स तकनीकी कोर्स हेतु इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसमें सम्मिलित होने के लिए छात्रों को निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, योग्य छात्रों को ही लाभ मिल सकेगा।
पुलिस मुख्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कल्याण) श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्थित सभी सदस्यों पुलिस परिवार के बच्चों, दिशा लर्निंग सेंटर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारियों, अभिलेख अधिकारियों को ऑनलाइन स्क्रीन कास्टिंग प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।