रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान में नशाखोरी कर रहे 22 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करीब 63 लीटर अवैध शराब जप्त
वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से की जा रही जांच

छतरपुर। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है। विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ एवं नशाखोरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अवैध शराब विक्रेता, सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 63 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई।
कोतवाली में 7, थाना नौगांव, ईशानगर, ओरछा रोड, हरपालपुर, भगवा, गढ़ीमलहरा में दो-दो आरोपियों सहित विभिन्न थानों में अवैध मादक पदार्थ विक्रय एवं सार्वजनिक स्थल में नशाखोरी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चलाकर दुर्घटना प्रभावी वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की जा रही है।