मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़: एक बार फिर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
मॅडतला रेलवे पुल के पास खेत मे मिला शव

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एक बार फिर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मॅडतला रेलवे पुल के पास खेत मे मिला शव। शव की हालत देख कर लगता है जैसे एक हफ्ते से डला हो जानकारी के मुताबिक व्यक्ति मानसिक रूप से विकक्षति था। खेत की मियाड के पास कीचड़ मे डला मिला शव। शव की पहचान अज्ञात है बमीठा पुलिस और एफ एस एल टीम मोके पर पहुंची।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)