मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना बगरा पहाड में सलैया के पेड़ों में गोद के छुलाई वन माफिया ने की

छतरपुर। पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना चन्द्रनगर रेंज अंतर्गत भूसोर बीट में बगरा पहाड के आस पास के जंगल में वनमाफियो ने सलैया के पेड़ों में छुलाई अबैध रूप से की जा रही है पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के सुरिक्षत जंगल में वन माफिया इस समय बहुत सक्रिय हैं जिससे जंगल सुरिक्षत नही है डीएफओ पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना यदि इस तरह से जंगल में काम चल रहा है तो मैं जाँच करवाकर अपराध क़ायम करवाता हूँ। सीएफ पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना। मौक़े की जाँच पड़ताल कर के अपराधियों पर कार्यवाही करवाती हूँ।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











