कुसमा-विक्रमपुर रोड पर खैर लकड़ी भरी पिकअप जप्त

छतरपुर। वनमण्डल अधिकारी छतरपुर के निर्देशन में एवं उप वन मंडल अधिकारी छतरपुर ,वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर के हमराह वन स्टाफ छतरपुर ने बीती रात कुसमा से विक्रमपुर रोड पर पुरमऊ के पास एक पिकअप वाहन UP95T9626 की जांच की।
जांच के दौरान पिकअप में खैर लकड़ी भरी हुई पाई गई, खैर लकड़ी के कोई भी दस्तावेज ना होने के चलते पिकअप वाहन को मय खैर लकड़ी से भरा हुआ जप्त किया गया एवं वन अपराध प्रकरण क्रमांक 939/03 पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर बुद्ध सेन कोल, परिक्षेत्र सहायक गढ़ीमलहरा लक्ष्मन दास अहिरवार, परिक्षेत्र सहायक छतरपुर रमाशंकर गोस्वामी, वनरक्षक राजकुमार प्रजापति, वनरक्षक प्रवीण शिवहरे, वनरक्षक आनंद त्रिवेदी, वनरक्षक सुनील अहिरवार, वनरक्षक प्रकाश नारायण पाण्डेय, वनरक्षक सुनील कुमार सोनी, वनरक्षक पवन कुमार शर्मा, शासकीय वाहन चालक राकेश कुशवाहा एवं इंद्रपाल आरख शामिल रहे।











