अतिथि शिक्षक नवम्बर में करेंगे जेल भरो आंदोलन
अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने नाइन मसाला रेस्टोरेंट में नहीं करने दी बैठक

भोपाल। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आगामी जेल भरो आंदोलन नवंबर में किया जाएगा। संगठन में भूपेंद्र सविता को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और वशिष्ठ यादव जिला अध्यक्ष हरदा को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। अक्टूबर माह में समस्त जिलों में बैठकें आयोजित कर संगठन का विस्तार किया जायेगा। सभी जिलों में संस्थापक, प्रदेश अध्यक्ष/सचिव सहित प्रदेश पदाधिकारियों को बैठकों में भेजा जाएगा। उसके बाद ही जेल भरो आंदोलन करेंगे। जेल भरो आंदोलन की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है।
प्रदेश अध्यक्ष/सचिव अभी यथावत रहेंगे-
प्रदेश समिति के पदाधिकारियों के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील परिहार और प्रदेश सचिव आगामी बैठक तक यथावत कार्य करेंगे। जेल भरो आंदोलन से पहले सर्वसम्मति से होगी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संस्थापक श्री पी डी खैरवार जी द्वारा पदाधिकारियों के प्रस्ताव पर की जायेगी। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर भी चर्चा की गई है। पांच सदस्यीय न्यायिक समिति सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर करने से पहले दिल्ली जाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से चर्चा कर संगठन को अवगत करवाएगी। उसी आधार पर याचिका दायर होगी।
दीपावली से पूर्व हो मानदेय का भुगतान-
वर्तमान सत्र में कार्यरत हजारों अतिथि शिक्षकों को एक भी माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। दीपावली से पहले अतिथि शिक्षकों को मानदेय दिया जाय । वर्षों से अतिथि शिक्षकों के साथ यही होता रहा है। कभी भी समय से मानदेय नहीं दिया जाता है।