मध्यप्रदेश
जीतू पटवारी एवं मुकेश नायक कटनी में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट से प्रभावित पीड़ित व उनके परिजनों से करेंगे मुलाकात

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष मुकेश नायक गुरुवार 29 अगस्त 2024 को कटनी प्रवास पर रहेंगे। श्री पटवारी और श्री नायक पूर्वाह्न 11:30 बजे भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा कटनी के ग्राम झर्रा टीकुरिया लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री पटवारी और श्री नायक वहां पुलिस द्वारा एक दलित परिवार के 15 वर्षीय पोते दीपराज और उसकी दादी कुसुम बंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा किए जाने की घटना को लेकर पीड़ित एवम उनके परिजनों और स्थानीय रहवासियों से घटना की जानकारी लेंगे, उन्हें संबल प्रदान कर प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे। घटना में दोषी व्यक्तियों एवं पुलिसकर्मियों पर करवाई करने के लिए प्रशासन को विवश किया जाएगा। श्री पटवारी और श्री नायक उसी दिन शाम को कटनी से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।