मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह सम्मेलन का आयोजन 25 अप्रैल 2025 को
नपा छतरपुर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025

छतरपुर। समस्त नगर वासियों को सूचित किया जाता है नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इच्छुक माता-पिता जो अपनी पुत्री का विवाह सम्मेलन में कराना चाहते है, वह 11 अप्रैल 2025 तक नगरपालिका छतरपुर की पेंशन शाखा में अपना आवेदन निम्न दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करें।
विवाह हेतु आवश्यक दस्तावेज-
वधू अथवा अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र, वर-वधू के आधार कार्ड एवं परिचय पत्र, वर-वधू की अंकसूची, वर-वधू की चार फोटो, वर-वधू की समग्र आईडी ई-केवायसी सहित, वधू अथवा उसके अभिभावक का श्रम कार्ड (यदि हो तो), वधू के कल्याणी होने पर पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, वर-वधू के दिव्यांग होने की स्थिति में दिव्यांग प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर, शपथ पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत करें।