कलेक्टर की अध्यक्षता में मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
जिले में औसतन 17 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमोदन

छतरपुर। बुधवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक जिला पंजीयक (मुद्रांक) जी.पी. सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी आर.एस. शुक्ला, सीएमओ माधुरी शर्मा, एसएलआर आदित्य सोनकिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए बाजार मूल्य (गाइडलाइन) प्रस्तावों के संबंध में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त बाजार मूल्य प्रस्तावों पर चर्चा एवं विश्लेषण किया गया। समस्त गाइडलाइन की वर्तमान लोकेशन में से मात्र 55 से 60 प्रतिशत में ही वृद्धि प्रस्तावित की गई है। जिले में कुल औसत 17 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजे जाएंगे।
जनता के अवलोकन के लिए प्रारूप गाइडलाइन जिला पंजीयक एवं उपपंजीयक कार्यालय में आमजन के अवलोकन एवं सुझाव के लिए 10 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।